चुनाव

चुनाव और पैसों का खेल : 15 दिनों में 187.88 करोड़ जब्त 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
Share this article

मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन आवेदन दाखिल किए जाने का कल मंगलवार, 29 अक्टूबर अंतिम दिन था. अब राज्य में चुनावी बयार तेजी से बहाने लगी है. इसके साथ ही राज्य में चुनाव के लिए पैसों की बाढ़ देखी जा सकती है. 

15 अक्टूबर को चुनावी बिगुल बजते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई. इसके बाद प्रशासन ने सख्त नाकाबंदी, निरीक्षण के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया. इसमें प्रशासनिक कार्रवाई से 15 से 30 अक्टूबर के बीच अवैध नगदी, शराब, ड्रग्स और कीमती धातुओं की धर-पकड़ अचंभित करने वाली है. 

चुनाव आचार संहिता पारित होते ही राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न प्रवर्तन तंत्रों द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि अवैध धन, शराब, ड्रग्स और कीमती धातुओं के मामले में 15 से 30 अक्टूबर 2024 तक कुल 187 करोड़ 88 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई.

 इन अवैध संपत्तियों को लाने-ले जाने के दौरान राज्य की विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जब्त किया गया है, जो चुनाव आचार संहिता के दौरान सतर्कता से काम कर रही हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि पुलिस विभाग और अन्य एजेंसियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्थापित चौकियों के उचित कामकाज के कारण यह सफलता हासिल हुई है.

इस कार्रवाई में राज्य पुलिस द्वारा 75 करोड़ रुपए, आयकर विभाग द्वारा 60 करोड़ रुपए और राज्य उत्पाद शुल्क विभाग द्वारा लगभग 11 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं.

 चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर मतदाताओं से अपील की है कि वे खुद भी आयोग के ‘सी-विजिल’ ऐप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि चूंकि इन शिकायतों की जानकारी सभी प्रवर्तन एजेंसियों को दी जा रही है, इसलिए जहां आवश्यक हो वहां जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.

पालघर के शिवपुर गांव में मिली करोड़ों की रकम

मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर उधवा स्थित चेक पोस्ट पर 4 करोड़ 25 लाख रुपए नकद मिले. पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान यह रकम पकड़े जाने की जानकारी सामने आ रही है. बताया गया कि केंद्र शासित प्रदेश सिलवासा में नकदी को एक बैंक से दूसरे बैंक ले जाया जा रहा था. बैंक अधिकारियों के मुताबिक पुलिस द्वारा सुना है लेकिन यह नकदी महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर कैसे आई? यह सवाल उठाया है पालघर पुलिस ने.

 पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया कि इस नकद राशि की आगे की जांच जारी है. चुनाव की घोषणा के बाद से ही राज्य में जगह-जगह नकदी और शराब जब्त की जा रही है. इससे पहले पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर खेड़-शिवपुर टोल बूथ के पास एक निजी कार को पुलिस ने रोका था. उस वक्त पुलिस ने इस कार से करीब 5 करोड़ रुपए बरामद किए थे.