मुंबई के लोअर परेल में फिर अग्नितांडव! नवरंग स्टूडियो जलकर खाक

मनोरंजन मुंबई
Share this article

मुंबई : मुंबई में अग्नितांडव का क्रम जारी है. लोअर परेल के तोड़ी मिल स्थित नवरंग स्टूडियो में शुक्रवार की मध्यरात्रि को 1 बजे भीषण आग लग गई. चौथे मंजिल पर लगी भीषण आग में स्टुडियो जल कर खाक हो गया. यह स्टूडियो अनेक वर्षों से बंद होने के कारण कोई प्राणहानि नहीं हुई. किन्तु आग बुझाने के दौरान अग्निशमन दल का एक जवान जखमी हो गया.

आग लगने की खबर मिलते ही अग्निशमन दल की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और युद्धस्तर पर आग बुझाने में जुट गईं. इमारत के अंदर का भाग केवल लकड़ी से बने होने के कारण आग तेजी से भड़की और स्टूडियो की चौथी मंजिल जल कर पूरी तरह नष्ट हो गई.

आग बुझाने में एक अग्निशमन जवान जखमी हुआ. इस दौरान अग्निशमन दल के जवान अथक प्रयास कर तीन घंटे में आग को नियंत्रित करने में सफल रहे.

Leave a Reply